मिनी हरिद्वार में हुई फायर फाइटिंग बोट की तैनाती, श्रद्धालुओं को मिला सुरक्षा कवच
Hapur News - गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए फायर फाइटिंग बोट तैनात की गई है। यह अत्याधुनिक बोट आग की घटनाओं पर त्वरित नियंत्रण कर सकती है और गंगा में किसी भी आपात स्थिति का...

गढ़मुक्तेश्वर का ब्रजघाट गंगा घाट (मिनी हरिद्वार), जो अपनी पौराणिक और धार्मिक महत्ता के लिए देश भर में विख्यात है, अब एक नए सुरक्षा कवच से लैस हो गया है। प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इस पवित्र तीर्थ स्थल पर फायर फाइटिंग बोट की तैनाती की है। यह अत्याधुनिक बोट न केवल गंगा किनारे घाटों पर होने वाली आग की घटनाओं पर त्वरित नियंत्रण करने में सक्ष्म है, बल्कि जोखिम भरे अग्निशमन कार्यों को भी कुशलतापूर्वक अंजाम दे सकती है। शनिवार को इस बोट के ब्रजघाट पहुंचने पर दमकल और पुलिस अधिकारियों ने इसका भव्य स्वाग किया और मौके पर डेमोस्ट्रेशन भी किया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा ने बोट की पूजा अर्चना की और दमकल कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा भी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। फायर फाइटिंग बोट की तकनीकि क्षमता इसे विशेष बनाती है। यह बोट 360 डिग्री घूमकर चारों दिशाओं में पानी का छिड़काव कर सकती है और गंगा में रहते हुए 100 से 150 मीटर की दूरी तक आग पर काबू पाने में सक्षम है। ड्रेमोस्ट्रेशन के दौरान बोट को गंगा में काफी देर तक संचालित किया गया। इस दौरान आग बुझाने की प्रक्रिया का प्रभावी प्रदर्शन किया गया। यह बोट न केवल घाटों पर होने वाली आग की घटनाओं को नियंत्रित करने में सहायक होगी, बल्कि गंगा में किसी भी आपात स्थिति से त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने इस बोट पर तैनात दमकल कर्मियों को प्रशिक्षण और दिशा निर्देश देकर उनकी तैयारियों को और मजबूत किया।
पौराणिक तथा धार्मिक महत्व
गढ़मुक्तेश्वर ब्रजघाट का एक पौराणिक तथा धार्मिक महत्व है। हर माह पूर्णमासी के दिन पांच लाख से अधिक श्रद्धालु दिल्ली एनसीआर के साथ साथ देशभर के विभिन्न प्रदेशों से गंगास्नान के साथ पूजा अर्चना करना के लिए आते हैं। प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले 15 दिन के मेले में पूरे उत्तर भारत से 30 लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए आते हैं। यह भी बता दें कि उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड अलग होने के बाद गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी को मिनी हरिद्वार कहा जाने लगा था। इस तीर्थ नगरी को विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रयासरत हैं।फायर फाइटिंग बोट की तैनाती भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो श्रद्धालुओं को और सुदृढ़ करेगा।
क्या कहते हैं मुख्य अग्निशमन अधिकारी
फायर फाइटिंग बोट की ब्रजघाट गंगा में तैनाती कर दी है। इस बोट के आने से घाट पर आग लगने पर तुरंत काबू पाया जा सकता है। इसके साथ ही लोगों के लिए भी मददगार साबित होगी। बोट पर फिलहाल चार दमकल विभाग के जवान, लाइफ जैकेट समेत अन्य उपकरणों के साथ तैनात किए जाएंगे। शासन के निर्देशों के अनुसार इसका संचालन कराया जाएगा। मनु शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।