फर्जी पेमेंट रसीद दिखाकर खरीद ले गए बकरा
Hapur News - कन्फेक्शनरी दुकान पर बकरे बेच रहे युवक से कार सवारों ने दस हजार की ठगी कर ली। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सिंभावली निवासी श

नेशनल हाईवे पर स्थित कन्फेक्शनरी दुकान पर बकरे बेच रहे युवक से कार सवारों ने दस हजार की ठगी कर ली। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सिंभावली निवासी शहनवाज ने बताया कि वह मंगलवार को नेशनल हाईवे पर स्थित एक कन्फेक्शनरी की दुकान पर खड़ा हुआ था, वहां पर वह बकरीद को लेकर बकरों की बिक्री कर रहा था। इसी दौरान कार में सवार होकर कुछ युवक आए और 10 हजार तय कर एक बकरा खरीद लिया। आरोप है कि कार में सवार ने ऑनलाइन दस हजार रुपये का फर्जी फोनपे का स्क्रीनशॉट दिखाया और चले गए।
पीड़ित ने बताया कि जब खाते में पैसे देखे, लेकिन पैसे नही आए।थाना प्रभारी सुमित तोमर का कहना है की तहरीर के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।