छात्राओं की शंकाओं को दूर किया
Hapur News - हापुड़ के एकेपी पीजी कॉलेज में वाणिज्य विभाग के अंतर्गत अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. रुचि त्यागी ने शुभारंभ किया। अतिथि वक्ता डॉ. आरआर भारद्वाज ने पूंजी संरचना पर प्रकाश...

हापुड़। एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ के वाणिज्य विभाग में अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की संयोजिका अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्षा डॉ. रुचि त्यागी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथि वक्ता डॉ.आरआर भारद्वाज सहायक आचार्य एनएएस कॉलेज मेरठ को आमंत्रित किया। पूंजी संरचना विषय पर बोलते हुए डॉ.आरआर भारद्वाज ने कहा कि पूंजी संरचना किसी कंपनी द्वारा अपनी व्यवसाय को वित्त पोषित करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ऋण और इक्विटी के मिश्रण को संदर्भित करती है। यह कंपनी की बैलेंस शीट में भी दिखाया जाता है। इसमें शेयरधारकों की इक्विटी, ऋण और पसंदीदा स्टॉक शामिल होते हैं। उन्होंने छात्राओं की जिज्ञासाओं के भी उत्तर दिए।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.साधना तोमर ने अतिथि को पौधा देकर सम्मानित किया। छात्राओं को आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी गई। प्रांगी सिंघल, स्नेहा शर्मा का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।