अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति से की आतंकियों के सफाया की मांग
Hapur News - हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए आतंकवादियों और उनके संगठनों को नष्ट करने की मांग की गई।...

हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें पुलवामा में आतंकवादी हमला करने वाले आतंकवादियों और उनके संगठनों को नष्ट करने की मांग की गई। बुधवार को हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कंसल, सचिव वीरेंद्र सैनी के नेतृत्व में अधिवक्ता जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां बार के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि भारत वर्ष के अभिन्न अंग कश्मीर के पहलगाम में आंतकवादियों द्वारा 22 अप्रैल को देश के विभिन्न क्षेत्रों से घूमने के लिए आए पर्यटको से धर्म पूछकर आई.डी. कार्ड देखकर एक विशेष धर्म के लोगो की नृशंस व जघन्य हत्या की गई है। जिसमें करीब 28 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है । जबकि 17 लोग घायल हो गए हैं। इस आंतकवादी हमले से देश के सभी देशवासियों में बहुत रोष है । लोगो में डर व भय की भावना उत्पन्न हो रही है । इस आंतकवादी हमले में एक विशेष धर्म के व्यक्तियों को जान से मारकर देश को बांटने की साजिश की गई है। इस कायराना आतंकी हमले की जितनी निन्दा की जाए कम है। हापुड बार एसोसियेशन जिला हापुड के सभी अधिवक्तागण इस आंतकी हमले की घोर निन्दा व भर्त्सना करता है।
ज्ञापन में राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया कि देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा बनाए रखने के लिए जल्द से जल्द इस आंतकवादी हमले को करने वाले आंतकवादियो व उनके संगंठनो को नष्ट करने के लिए भारत सरकार को निर्देशित किया जाए। जिससे देश के नागरिको में सरकार के प्रति विश्वास पैदा हो सके तथा नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके।
ज्ञापन देने वालों में संजय मित्तल, भोपाल शिशोदिया, देवेन्द्र खरे, सुधीर त्यागी, रवि सैनी, मोहित वर्मा, तेजवीर सिंह, राहुल मित्तल, अजय सैनी, सतेंद्र तोमर, अनिल शर्मा, उज्जवल कंसल, सुधांशुदत्त शर्मा, नितिन पूनिया आदि अधिवक्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।