Hapur District Receives 13 New Ambulances on Ambedkar Jayanti जनपद को मिली 13 नई एंबुलेंस की सौगात, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHapur District Receives 13 New Ambulances on Ambedkar Jayanti

जनपद को मिली 13 नई एंबुलेंस की सौगात

Hapur News - -102 और 108 की एंबुलेंस आई को 13 नयी एंबुलेंस की सौगात मिल गई है। 102 और 108 की एंबुलेंस की संख्या जिले में बढ़ गई है। एंबुलेंस बढ़ने से

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 14 April 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
जनपद को मिली 13 नई एंबुलेंस की सौगात

हापुड़, संवाददाता।

अंबेडकर जयंती पर हापुड़ जिले को 13 नयी एंबुलेंस की सौगात मिल गई है। 102 और 108 की एंबुलेंस की संख्या जिले में बढ़ गई है। एंबुलेंस बढ़ने से जनपद के लोगों को लाभ मिलेगा।

सोमवार सुबह कलेक्ट्रेट हापुड़ से जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर नयी एंबुलेंस को रवाना किया। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने नारियल फोड़ा। सीएमओ ने बताया कि नई सरकारी शुल्क मुक्त एंबुलेंसों के आने से अब मरीजों को राहत मिलेगी। जिले का रिस्पॉन्स टाइम सुधरेगा। एम्बुलेंस सेवा के मंडल प्रभारी प्रशांत पंघाल एवं जिला प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि जिले में चल रही 108 की 9 एंबुलेंस में 5 पुरानी हो चुकी हैं। इन्हें बदला गया है। इसी क्रम में पहले से चल रही 102 की 16 एंबुलेंस में 4 बदली गई हैं। साथ ही 2 एएलएस एंबुलेंसों को बदला गया है। एएलएस में 2 और नई एम्बुलेंसों को जोड़ा गया है। इस प्रकार जिले में 13 नई एंबुलेंसों को जोड़ दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।