दस स्थानों पर प्राधिकरण ने की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
Hapur News - हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दस स्थानों पर ध्वस्तीकरण किया। प्राधिकरण के सचिव प्रवीण गुप्ता ने कहा कि लंबे समय से अवैध निर्माण की सूचना मिल रही...

हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने मानचित्र स्वीकृत नहीं होने पर गुरुवार को दस स्थानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। प्राधिकरण की कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। सचिव प्रवीण गुप्ता ने कहा कि लंबे समय से अवैध निर्माण और प्लाटिंग करने की सूचना मिल रही थी। जिसके आधार पर गुरुवार को टीम व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि दिनेश नगर कॉलोनी के सामने रविकांत शर्मा की तीन हजार वर्ग मीटर, मोहल्ला छिद्दापुरी में रमेश व मोहम्मद सज्जाद खान की चार हजार वर्ग मीटर, गांव पबला पीर के पीछे इंद्रराज, रोहताश, मोहम्मद शहजाद व विनोद कुमार की छह हजार वर्ग मीटर, पबला रोड स्थित सीएचसी के पास वासिफ अली व नदीम खान की दस हजार वर्ग मीटर, जीएस मेडिकल कॉलेज के सामने सुनील कुमार व अन्य की तीन हजार वर्ग मीटर, दिनेश नगर कॉलोनी गेट नंबर एक के पास सुनील कुमार व अन्य की चार हजार वर्ग मीटर, जीएस मेडिकल कॉलेज के पास पवन कुमार, देवी सिंह तोमर व हाजी हसीन की आठ हजार वर्ग मीटर, जीएस मेडिकल कॉलेज के पीछे शिव कुमार व हाजी शकील की चार हजार दो सौ वर्ग मीटर, वाल्मीकि चौक जटपुरा के रास्ते पर पंकज सैनी, जगमोहन, आबिद व राशिद की 12 हजार वर्ग मीटर और संतोकड़ी रोड पर हाजी आबिद मलिक की चार हजार वर्ग मीटर जमीन को ध्वस्त किया गया है। आगे भी अभियान जारी रहेगा। किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।