Heatwave Hits Hapur Temperature Soars to 41 C People Struggle for Relief भीषण गर्मी, पारा 40 पार , Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHeatwave Hits Hapur Temperature Soars to 41 C People Struggle for Relief

भीषण गर्मी, पारा 40 पार

Hapur News - हापुड़ में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। गुरूवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। लोग तेज धूप और हीटवेव से परेशान हैं। महिलाएं छाता और गमछा का सहारा ले रही हैं। बाजारों में भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 25 April 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on
 भीषण गर्मी, पारा 40 पार

हापुड़ में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। दिन के अलावा रात में भी लोगों को सुकुन नहीं मिल रहा है। जिससे आम लोगों का हाल बेहाल है। हापुड़ में गुरूवार को पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया। अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जिससे यह इस गर्मी सीजन का सबसे ज्यादा तापमान वाला दिन रहा। वहीं तापमान बढ़ने के साथ-साथ हीटवेव ने भी लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया हैं। इस बार अप्रैल के महीने में सामान्य से ज्यादा गर्मी देखने को मिल रही है। दिन में गर्मी और धूप की तपिश बढ़ रही है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है। गुरूवार को सुबह 8 बजे से ही सूर्यदेव की तल्ख किरण आग बबूला होने लगी। दोपहर के समय आलम यह था कि सूरज की किरणों के संपर्क में आने वाले लोगों का शरीर झुलस रहा था। ऐसे में लोग छांव की तलाश करते नजर आ रहे थे। सबसे ज्यादा परेशानी दो पहिया वाहन चालकों को उठानी पड़ रही थी।

ऐसे में धूप से बचने के लिए लोग सिर पर गमच्छा ओढ़कर चल रहे थे। जबकि महिलाएं छाता व सूती चुन्नी का सहारा ले रही थी। तेज धूप की वजह से बाजारों और मुख्य सड़कों पर आम दिनों के मुकाबले चहल पहल बेहद कम थी। जिससे दुकानदार दोपहर में खाली बैठे नजर आ रहे थे। उधर कुछ दूर चलते ही गर्मी में लोगों का हलक सूख रहा था, जिससे राहत पाने के लिए लोग जूस, नारियल पानी, सोड़ा शिकंजी, लस्सी आदि पीकर राहत पाने का प्रयास कर रहे थे।

------------------------------------------

तेज धूप के साथ हीटवेव ने बढ़ाई परेशानी:

अबतक लोगों को केवल तेज धूप का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन गुरूवार को तल्ख धूप के साथ हीटवेव का प्रकोप भी बढ़ने लगा। गुरूवार को दिनभर गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान किया। ऐसे में चिकित्सकों ने लोगों से धूप में बाहर निकलने से बचने, ढीले-ढाले हल्के कपड़े पहनने, समय-समय पर पेय पदार्थ लेने, धूप में काम करने वालों को छांव व आराम करने की नसीहत दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।