महाकुंभ में गंगा स्नान करने के लिए गए हजारों श्रद्धालु
Hapur News - हापुड़ से हजारों श्रद्धालु महाकुंभ पर गंगा स्नान करने प्रयागराज पहुंचे। भाजपा के नेताओं ने भी गंगा में स्नान कर शांति की प्रार्थना की। महाशिवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालुओं ने विभिन्न अनुष्ठान किए और...

सिंभावली। महाकुंभ पर गंगा स्नान के लिए हापुड़ से हजारों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच गए। लगातार एक महीने से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचकर गंगा स्नान कर रहे हैं। भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश राणा समेत दर्जनों भाजपाईयों ने महाकुंभ में पहुंचकर गंगा स्नान किया है। गंगा स्नान कर अपने जिले के लिए शांति की प्रार्थना की है। सैकड़ों हापुड़ वासियों ने फाल्गुन मास के महाशिव रात्रि पर्व की पूर्व संध्या पर प्रयागराज में पहुंचकर महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाकर विभिन्न अनुष्ठान संपन्न किए। गंगा मैया की पूजा अर्चना करने के उपरांत यज्ञ में आहूति देकर मानव कल्याण और विश्व शांति को कामना की। इसके उपरांत भगवान सूर्य देव की उपासना कर भाजपाईयों अपनी टीम में शामिल महिलाओं के साथ महाकुंभ के वापस रवाना हो गईं। भाजपाईयों का कहना है कि 144 वर्षों की लंबी अवधि बीतने के बाद प्रयागराज के महाकुंभ में मनोवांछित फल देने वाला दुर्लभ संयोग बना है, जिसके चलते रिकॉर्डतोड़ स्तर पर 67 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालुओं ने मोक्ष दायिनी गंगा मैया में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्यार्जित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।