हापुड़ : सिंभावली पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, चार गिरफ्तार
Hapur News - गढ़मुक्तेश्वर में सिंभावली पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया और चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, तेल चोरी के उपकरण और कैंटर बरामद किए। बदमाश हाईवे...
गढ़मुक्तेश्वर। थाना सिंभावली पुलिस की हाईवे पर खड़े वाहनों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश समेत चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचा, कारतूस और खोखा, तेल चोरी के उपकरण और कैंटर बरामद किया है। सीओ गढ़मुक्तेश्वर वरुण मिश्रा ने बताया कि बुधवार सुबह सिंभावली थाना क्षेत्र में सिखेड़ा अंडरपास के पास थाना प्रभारी सुमित कुमार पुलिस टीम के साथ संदिग्ध वाहनों और लोगों की चेकिंग कर रहे थे। हापुड़ की ओर से एक संदिग्ध कैंटर आता दिखाई दिया।
पुलिस ने कैंटर को रोकने का इशारा किया तो उसमें सवार एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आनन फानन में बदमाशों की घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में मोहल्ला बुढ्डा पीर सिवालखास निवासी वसीम (घायल), ग्राम पांचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर जनपद मेरठ निवासी गुलफाम , शमशाद रोड सैफी मस्जिद के पास पिलखुवा निवासी समानू और ग्राम पांचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर निवासी हासिम बताए गए हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश हाईवे पर खड़े वाहनों से मौका पाकर तेल चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।