हनीट्रेप में फंसाकर ठगी वाली महिला समेत दो गिरफ्तार
Hapur News - दांत के इलाज कराने के बहाने फंसायादुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर 50 हजार ठगे थे -पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 40200 रुपये किए बरामद

हनी ट्रैप कर लोगों ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने एक दंत चिकित्सक को हनी ट्रेप के मामले में फंसाया था और ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपये की ठगी की थी। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 40,200 रुपये बरामद किए गए हैं। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दौताई निवासी कासिम ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि वह अपने घर पर दातों का क्लीनिक चलाता है । पीड़ित ने गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके घर पर दातों का इलाज कराने कुछ दिन पहले एक महिला आई थी। इलाज कराते कराते समय उसकी महिला ने जान पहचान हो गई थी। महिला अपने फोन से उसके फोन पर काॅल करके बातचीत करती थी । इसी बीच महिला ने उसे अपने प्रेम जाल में फसाने का प्रयास किया । उससे मिलने के लिए 400 रुपये प्रति 10 मिनट के हिसाब से देने के लिए कहा। पीड़ित ने कहा कि वह बाल बच्चेदार हैंष उसे ऐसा कुछ नहीं करना है। इस पर महिला नाराज हो गई और उसे धमकी दी कि उसकी सारी रिकार्डिंग उसके पास है। 5 लाख रुपये दे दो नहीं तो बलात्कार का झूठा मुकदमा लिखाकर बर्बाद कर देगी। 25 मार्च को महिला ने एक व्यक्ति जाहिद को भेजकर तीन लाख रुपये में समझौता कराने को कहा । पीड़ित ने कोई गलत कार्य नहीं किया है। डर के कारण उसने 50 हजार रुपये दे दिए, लेकिन वह लगातार ब्लैकमेल कर रहे हैं। पैसे ना देने पर पीड़ित और परिजन को जानमाल का नुकसान पहुंचाने की धमकी दी जा रही है।
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया था कि एक महिला द्वारा उन्हें झांसे में लेकर पहले शारीरिक संबंध स्थापित किए। उसके बाद उसे ब्लैकमेल कर पैसे मांगे जा रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने ग्राम बामन खेडी थाना हसनपुर जनपद अमरोहा निवासी आसिया और मोहल्ला आदर्श नगर कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ निवासी जाहिद को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बतााय कि
जांच में पता चला कि आरोपी महिला ने एक वीडियो बनाकर पीड़ित को ब्लैक मेल किया जा रहा था। रिकार्डिंग भी मिली जिसमें दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।