हापुड़ रेलवे स्टेशन पर एक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन को मिला ठहराव
Hapur News - गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने हापुड़ स्टेशन पर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। जबलपुर से हरिद्वार के बीच सिर्फ एक ट्रेन का ठहराव रहेगा, जो...

गर्मियों की छुट्टी में अवकाश मनाने जाने वाले रेलयात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। लेकिन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर जबलपुर से हरिद्वार के बीच 16 अप्रैल से 26 जून के बीच सिर्फ एक ट्रेन का ठहराव दिया गया है। जो अप और डाउन दिशा में कुल 22 फेरे लगाएगी। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन 16 अप्रैल से शुरु होगा। जबलपुर से प्रत्येक बुधवार को चलकर हरिद्वार को जाने वाली स्पेशल ट्रेन अगले दिन बृहस्पतिवार सुबह 8:50 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद मेरठ के लिए रवाना हो जाएगी। 25 जून तक ट्रेन 11 फेरे लगाएगी।
वहीं हरिद्वार से जबलपुर के लिए 17 अप्रैल से ट्रेन का संचालन होगा, प्रत्येक बृहस्पतिवार को ट्रेन शाम के समय हरिद्वार रेलवे स्टेशन से चलकर रात्रि 11:50 बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और पांच मिनट ठहराव के बाद खुर्जा के लिए रवाना हो जाएगी। 26 जून तक ट्रेन 11 फेरे लगाएगी। यात्रियों का कहना है कि सिर्फ एक ग्रीष्मकाली ट्रेन के ठहराव से यात्रियों को राहत नहीं मिल सकेगी। उनका कहना है कि अन्य स्पेशल ट्रेनों का ठहराव भी हापुड़ रेलवे स्टेशन पर मिलना चाहिए।
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि एक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का हापुड़ में ठहरार दिया गया है। रेलवे का प्रयास है कि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।