Severe Heat Returns to Hapur as Temperature Soars to 37 C चिलचिलाती धूप से फिर तपने लगी धरती, 37 पहुंचा पारा, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSevere Heat Returns to Hapur as Temperature Soars to 37 C

चिलचिलाती धूप से फिर तपने लगी धरती, 37 पहुंचा पारा

Hapur News - पिछले एक सप्ताह से हापुड़ में गर्मी से राहत मिल रही थी, लेकिन रविवार को मौसम साफ होने के बाद तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया। तेज धूप ने लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया। लोग गर्मी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 11 May 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
चिलचिलाती धूप से फिर तपने लगी धरती, 37 पहुंचा पारा

पिछले एक सप्ताह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही थी। लेकिन रविवार को मौसम पूरी तरह साफ हो गया। दोपहर में चिलचिलाती धूप खिली, जिससे एक बार फिर धरती तपने लगी है। रविवार को हापुड़ का तापमान बढ़कर 37 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जिससे लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। पिछले एक सप्ताह से हापुड़ में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही थी। कभी आसमान में बादल छाने के साथ ठंडी हवाएं चल रही थी तो कभी रिमझिम बूंदाबांदी से मौसम सुहाना था। शहर का तापमान गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

लेकिन रविवार को मौसम ने अपने तल्ख तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। जिससे लोगों को गर्मी का अहसास होने लगी। रविवार की सुबह से ही मौसम साफ होने की वजह से तेज धूप खिली। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे ही सूरज की तपिश तेज होती चली गई। आलम यह था कि लोगों को घर से बाहर कहीं भी सुकुन नहीं मिल रहा था। घर से बाहर निकलते ही लोगों को तल्ख धूप झुलसा रही थी। थोड़ी दूर चलने पर लोग पसीना पसीना हो जा रहे थे। इस कारण लोग बार-बार पानी और जूस पीते दिखाई दे रहे थे। हालांकि लोगों ने घर से बाहर निकलने से परहेज किया, लेकिन जो लोग मजबूरन बाहर निकले वह अपने चेहरे को पूरी तरह ढक कर निकले। वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।