तल्ख़ धूप में झुलसा बदन, पहली बार 40 पार पहुंचा पारा
Hapur News - -पुरवाई हवा के बाद भी आज 40 डिग्री पर पहुंच गया पारा ग्री पर पहुंच गया पारा - दोपहर की तेज धूप में बाजारों में पसरा सन्नाटा, दिनभर खाली बैठे रहे दुकान

पिछले कई दिन से हापुड़ में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भी सुबह से ही तल्ख धूप खिल गई, दोपहर के समय धूप का रौद्र रूप देखने को मिला। इसलिए घर से बाहर निकलने वाले लोगों को बदन तल्ख धूप में झूलसने लगा। ऐसे में लोग धूप से बचने के लिए छांव की तलाश करते रहे। वहीं अधिकतम तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
अप्रैल के पहले सप्ताह से ही गर्मी ने अपने तल्ख तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। जैसे-जैसे अप्रैल का महीना बीत रहा है, वैसे-वैसे ही मौसम के तेवर भी तल्ख हो रहे है। जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। मंगलवार को भी सुबह से ही सूर्यदेव की किरण तीखी हो गई। दोपहर के समय घर व दफ्तरों से बाहर निकलने वाले लोगों को शरीर झुलसाने वाली गर्मी का अहसास हुआ। ऐसे में लोग पेड़ों की छांव व दुकानों के बाहर तिरपाल के नीचे छिपते नजर आए।
वहीं कुछ दूर चलते ही लोगों का हलक सूखने लगा। जिससे राहत पाने के लिए लोगों ने शिकंजी, जूस, नारियल पानी समेत अन्य पेय पदार्थ पीकर गर्मी से राहत पाने का प्रयास किया। इस दौरान पेय पदार्थ की दुकानों पर भीड़ जमा रही। वहीं मंगलवार को हापुड़ का अधिकतम तापमान 39 से बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
------------------------------------------
बाजार और सड़कों पर छाने लगा सन्नाटा:
इस बार अप्रैल माह में ही भीषण गर्मी होने लगी है। ऐसे में इसका असर शहर के बाजारों और सड़कों पर भी दिखाई दे रहा है। दोपहर के समय बाजारों की रौनक फीकी पड़ गई है, जबकि मुख्य सड़कों पर भी आवाजाही कम हो गई है। लोगों ने दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से परहेज करना शुरू कर दिया है। हालांकि शाम को सूरज ढलने के बाद बाजारों में रौनक देखने को मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।