Sugar Mill Workers Protest for Payment Amidst Heatwave Local MLA Offers Support मिल कर्मियों के हित की लड़ाई अब लड़ेंगे विधायक, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSugar Mill Workers Protest for Payment Amidst Heatwave Local MLA Offers Support

मिल कर्मियों के हित की लड़ाई अब लड़ेंगे विधायक

Hapur News - आंदोलन धन बकाया भुगतान करने को नहीं है तैयार फोटो नंबर 205 सिंभावली, संवाददाता। अपने ही भुगतान को लेकर भीषण गर्मी

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 26 April 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
मिल कर्मियों के हित की लड़ाई अब लड़ेंगे विधायक

अपने ही भुगतान को लेकर भीषण गर्मी में आंदोलन करते हुए नौ दिनों से धरने पर बैठे चीनी मिल कर्मियों की मांग को वाजिब बताते हुए क्षेत्रीय विधायक ने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। सिंभावली चीनी मिल के परमानेंट और सीजनल कर्मचारी बेमियादी आंदोलन करते हुए नौ दिनों से तपिश भर्मी गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच धरने पर बैठे हुए हैं, जिनके द्वारा डिस्टलरी में शीरा सप्लाई के साथ ही ऑर्डर पर होने वाली चीनी की डिलीवरी और पानी की आपूर्ति को ठप किया हुआ है। इसके अलावा हेड ऑफिस के रास्ते वाले गेट, टाइम ऑफिस, गन्ना महाप्रबंधक के दफ्तर समेत कई जगह तालाबंदी भी की हुई है, परंतु इसके बाद भी मिल प्रबंधन उनकी रिटनेरशिप और ओवर टाइम से जुड़ा डेढ़ करोड़ का भुगतान अदा करना तो दूर बल्कि कोई वार्ता तक करने को भी तैयार नहीं है। क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र तेवतिया शुक्रवार को मिल परिसर में चल रहे धरने में शामिल हुए, जिन्होंने मिल कर्मियों की मांग को पूरी तरह वाजिब ठहराते हुए इस लड़ाई में हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया। विधायक ने कहा कि चीनी मिल कर्मियों को डीएम से मिलकर अपनी समस्या रखनी चाहिए और जरूरत पडऩे पर उनकी भेंट सीएम से भी कराई जाएगी। विधायक ने कहा कि शुगर सेल्स ऑफिस, सुपर स्पेशलिटी, गन्ना महाप्रबंधक कार्यालय, टाइम ऑफिस, हेड ऑफिस के रास्ते वाले गेट में तालाबंदी के साथ ही शीरा आपूर्ति और चीनी डिलीवरी ठप करने के बाद भी मिल प्रबंधन का अडिय़ल रवैया बेहद निंदनीय है। हरवीर सिंह, सतवीर सिंह, मांगेराम, विनेश शर्मा, मोहम्मद नाजिम, मोहम्मद ताहिर, राजेंद्र सिंह ने विधायक का आभार जताते हुए मांग पूरी होने तक किसी भी दशा में बेमियादी आंदोलन समाप्त न करने का संकल्प दोहराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।