लकी ड्रा विजेताओं को दिया पुरस्कार
Hapur News - दाता। मुखर्जी पुस्तकालय एवं वाचनालय ने शुक्रवार को हिंदू नववर्ष पर हुए आयोजित मेले में निकाले गए लकी ड्रा के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। सु

मुखर्जी पुस्तकालय एवं वाचनालय ने शुक्रवार को हिंदू नववर्ष पर हुए आयोजित मेले में निकाले गए लकी ड्रा के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।
सुशील सिंघल ने कहा कि मुखर्जी पुस्तकालय एवं वाचनालय ने हिंदू नववर्ष पर मेले का आयोजन किया था। जिसमें लकी ड्रा निकाले गए थे। कुछ लोग लकी ड्रा का पुरस्कार लेने से रह गए थे। शुक्रवार को भवन में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम विजेता सुभाष चन्द्र शर्मा, द्वितीय पुरस्कार अशोक मित्तल, तृतीय पुरस्कार अजय गोयल ने प्राप्त किया। इस मौके पर संतोष गोयल, सुशील गोयल, पुनीत गुप्ता, पंकज गोयल, अनुभव गोयल, मनोज तायल, प्रदीप अग्रवाल, पवन तोमर, सुमित सिंहल, कपिल वर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।