नवाबगंज में अतिक्रमण पर गरजा पालिका का बुलडोजर
Gonda News - नवाबगंज में अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत, नगरपालिका ने चार घंटे तक चलने वाले अभियान में टीन शेड और अन्य अवैध कब्जों को बुलडोजर से ढहा दिया। व्यापारियों ने अधिकारियों से मोहलत मांगी, लेकिन उन्हें...

नवाबगंज, संवाददाता। शासन के निर्देश पर गुरुवार के दोपहर बाद से कस्बे के सभी मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। लगभग चार घंटे तक चले इस अभियान में पटरी पर टीन शेड के जरिए किए गए अवैध कब्जों को बुलडोजर से ढहा दिया गया। अभियान के दौरान व्यापारी पालिका के अधिकारियों से कब्जे खाली करने के लिए मोहलत दिए जाने की मिन्नतें करते दिखे। गुरुवार को ईओ सर्वेश शुक्ला और थानाध्यक्ष अभय सिंह के अगुवाई में नगर के थाना चौराहे से अतिक्रमण हटाने के अभियान की शुरुआत हुई। अभियान के दौरान अधिकारियों के कड़े तेवर देख अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई।
जेसीबी बुलडोजर, ट्रैक्टर-ट्राली, दर्जनों पालिका कर्मियों और भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में दो दर्जन से ज्यादा अस्थाई अतिक्रमण और टीन शेड को हटवा दिया गया। अतिक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित तिकोना पार्क से गांधी चौक के मध्य जेसीबी के ज़रिए सभी टीन शेड के एंगल और पाइप तोड़ दिए गए । इस दौरान व्यापारीयों द्वारा सोमवार तक अपने टीन शेड को खुद ही हटाने की गुहार अफसरों से लगाई। तकरीबन चार घंटे के अभियान के बाद शेष रह गए अतिक्रमण को सोमवार तक खाली कर दिए जाने की चेतवानी देते हुए टीम वापस लौट गई। अभियान में शामिल नपा अधिकारियों में अमित श्रीवास्तव, सुरेश चन्द्र, राजेन्द्र तिवारी, राजेश कुमार,अजय पाण्डेय समेत पुलिस टीम में महिला एसआई अन्तिमा सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी उमेश सिंह, एस आई विभव सिंह, उत्कर्ष पाण्डेय, रियाज खान , दूधनाथ चतुर्वेदी समेत तीन दर्जन महिला और पुरुष आरक्षी शामिल रहे । चार दिनों से दी जा रही थी चेतावनी फिर गरज उठा बुलडोजर: कस्बे में बीते चार दिनों से से पालिका प्रशासन द्वारा कस्बे में लाउडस्पीकर द्वारा लोगों से पटरी पर किए गए अवैध कब्जे को खाली कर देने का ऐलान कराया जा रहा था। व्यापारियों पर इसका कोई असर नहीं होता देख गुरुवार को सख्त तेवर अपनाते हुए नपा का बुलडोजर गरजा। पालिका के तेवर को देख पटरी पर कब्जा जमाए ठेले वाले भागने लगे और दुकानदार ग्राहकों को छोड़ अपने टीन का छाजन खोलने में जुट गए। सोमवार को होगा अतिक्रमण पर 'फुल स्ट्राइक ': कस्बे में अभिनयान के दौरान पालिका के जेसीबी मशीन में तकनीकी खराबी आ जाने के चलते गांधी चौक के निकट बुलडोजर का पहिया थम गया पर अधिकारियों का तेवर बरकरार रहा। जवाहर चौक तक अधिकारी हाथों में लाऊडहेलर थाम कर सोमवार से पहले सभी व्यापारियों को हर हाल में नाली के बाद से सड़क किनारे की पटरी को खाली कर देने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।