प्रधानपति समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज
Hardoi News - मल्लावां में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने प्रधानपति और छह अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। विद्यासागर ने आरोप लगाया कि छायावती और अन्य ने उसे और उसके रिश्तेदारों को लाठी-डंडे और गड़ासा...

मल्लावां। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने प्रधानपति समेत सात लोगों के खिलाफ लाठी-डंडा और गड़ासा से मारपीट कर घायल करने का मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई की है। गांव गोसवा निवासी विद्यासागर ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके गांव की रहने वाली छायावती ने 12 अगस्त को उसे, उसके भतीजे लवकुश, कुलदीप और उसके भाई शिवसागर को मारपीट कर घायल कर दिया था। इसके बाद उल्टा उसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जब वह भतीजे कुलदीप के साथ प्रधानपति जयराम के पास उलाहना देने गया तब संजीव, कौशल, शिव पटेल, छायावती, अभिषेक, आदर्श, जयराम ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों, गड़ासा और सरिया से मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी थी। इसमें कुलदीप और विद्यासागर को चोट आई थी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।