फर्जी सिम डीलरों को लेकर पुलिस हुई अलर्ट
Hardoi News - हरदोई में फर्जी नाम पते से जारी सिम कार्ड के जरिए साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। सीबीआई ने हरदोई के दो सिम कार्ड डीलरों को नामजद किया है, जिनमें अंकित कुमार और बंशीधर शामिल हैं। पुलिस ने मामले की...

हरदोई। फर्जी नाम पते से जारी सिम कार्ड से होने वाले साइबर फ्रॉड की गूंज दिल्ली से हरदोई तक आ गई है। दिल्ली में सीबीआई ने मामले में हरदोई के दो सिम कार्ड डीलरों (प्वाइंट आफ सेल) को नामजद किया है। इसके बाद स्थानीय पुलिस भी सक्रिय हो गई है। सिम डीलर असली ग्राहक की दो बार ई-केवाईसी कर धोखे से दूसरा सिम एक्टीवेट करते थे। इसमें हरदोई के अंकित टेलीकॉम के अंकित कुमार, डीलर बंशीधर भी शामिल है। इसके बाद हरदोई पुलिस अलर्ट हुई है। इससे टेलीकॉम दुकानदारों में हलचल है। कई अन्य दुकानदार भी अपने पुराने रजिस्टर और अभिलेख खंगाल रहे हैं।
बंशीधर और अंकित कुमार ग्रामीण क्षेत्र में दुकान किए हैं। चर्चा है इन आरोपितों के पकड़े जाने और पूछताछ के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। जिले में इससे पूर्व टड़ियावां थानाक्षेत्र में भी दूसरे के नाम से धोखे से सिम एक्टीवेट करने का मामला सामने आया था। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि अभी सीबीआई की ओर से मामले में लिखित पत्र नहीं मिला है। मीडिया के जरिए सूचना मिली है। फर्जी सिम को लेकर जिले की पुलिस अलर्ट है। टड़ियावां क्षेत्र में उजागर हुए मामले की तह तक जाने के लिए सैकड़ों लोगों से पूछताछ की गई, जो भी इससे जुड़ा है उसे बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से जागरूक होने की अपील की। कहा कि सिम लेते समय आईडी जरूर चेक कर लें ताकि विक्रेता दुरुपयोग कर धोखे से दूसरा सिम एक्टीवेट न कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।