पंडाव स्थल के सम्पर्क मार्ग पर एसडीएम को मिला अतिक्रमण, जताई नाराजगी
Hardoi News - हरदोई, संवाददाता। बेनीगंज चौरासी कोसी परिक्रमा नजदीक आ रही हैं। जिसके चलते मंगलवार को उप जिला अधिकारी संडीला अरुणिमा श्रीवास्तव ने अपने दलबल के साथ हर

हरदोई। बेनीगंज चौरासी कोसी परिक्रमा नजदीक आ रही हैं, जिसके चलते मंगलवार को उप जिला अधिकारी संडीला अरुणिमा श्रीवास्तव ने अपने दलबल के साथ हरैया पड़ाव कल्याण मन पडाव हत्या हारण नगवा कोथावा पडाव और संपर्क मार्गो का स्थलीय निरीक्षण किया। उनहोंने कई बिंदुओं पर बारीकी से संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। साथ ही पड़ाव स्थलों के संपर्क मार्गों पर अतिक्रमण होने पर कड़ी नाराज़गी भी जाहिर कर शीघ्र हटाने के निर्देश देते हुए। मौके पर खड़े होकर स्वयं जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया। साथ ही दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत दी है। तहसील प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही मेला कमेटी के प्रभारी निर्भय सिंह अपने 10 सदस्यी कमेटी के साथ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।