मल्लाावां में प्रतिनिधि द्वारा चेयरमैन पद संचालित करने के मामले की दोबारा होगी जांच
Hardoi News - शासन से जारी दिशा निर्देशों के तहत अब पालिका सदस्यों के लिए जाएंगे बयानहरदोई, संवाददाता। मल्लावां नगर पालिका की चेयरमैन तबस्सुम की बजाए उनके प्रतिनिधि

हरदोई, संवाददाता। मल्लावां नगर पालिका की चेयरमैन तबस्सुम की बजाए उनके प्रतिनिधि द्वारा पालिका के कार्यों का संचालन करने एवं कर्मचारियों पर रौब गांठने की शिकायत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पालिका अध्यक्ष द्वारा अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को नकारने एवं ईओ के बयान के आधार पर जांच अधिकारी द्वारा झूठी रिपोर्ट लगा कर उनके विरुद्ध शुरू की गई जांच को बंद करने की मांग का शासन स्तर से संज्ञान लिया गया है। पालिका अध्यक्ष तबस्सुम ने उनके विरुद्ध की जा रही जांच के मामले में नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को उन पर लगाए गए आरोपों को झुठलाते हुए साक्ष्य उपलब्ध करवाए हैं। पालिका अध्यक्ष ने जांच अधिकारी पर बिना उनके बयान लिए ही सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाने का आरोप लगाते हुए सारा ठीकरा तत्कालीन ईओ पर फोड़ा है। उनके स्थान पर उनके प्रतिनिधियों द्वारा नगर पालिका के कार्यों के संचालन के मामले में, पालिका परिसर में आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम, दो अक्टूबर गांधी जयंती कार्यक्रम, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस व बोर्ड बैठकों में उपस्थित रहने की फोटो व समाचार पत्रों में प्रकाशित फोटों को बतौर साक्ष्य प्रस्तुत किया है। पालिकाध्यक्ष की ओर से दाखिल जवाब पर अनुसचिव रविंद्र सिंह के निर्देश पर विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन अरुण प्रकाश ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को पालिका सदस्यों के बयान लेकर शासन को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जल्द से जल्द मामले की जांच पूरी हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।