सण्डीला में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क की उठाई मांग
Hardoi News - फोटो 15 केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र सौंपते मिश्रिख सांसद अशोक रावतकल्याणमल, संवाददाता। मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने दिल्ली में संचार इलेक्ट
कल्याणमल। मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने दिल्ली में संचार इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। सण्डीला में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) केन्द्र की स्थापना करने की मांग की है। सांसद ने दिये मांग पत्र में कहा कि वर्तमान में पूरे देश में 67 सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क सेंटर की स्थापना की गई है। यह केंद्र स्थानीय छात्रों को आईटी के क्षेत्र में काम करने को एक विकल्प प्रदान करेगा। बदलते आधुनिक समय में आईटी के क्षेत्र में मांग काफी बढ़ी है। जहां तक ग्रामीण क्षेत्रों में हाई स्पीड डाटा की बात है तो पूरे उत्तर प्रदेश में आईटी के कॉमन सर्विस सेंटर फंक्शनल हैं। उन्होंने मांग की कि सण्डीला में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया की स्थापना की स्वीकृत देकर इसका निर्माण कार्य शुरू कराया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।