प्रधान पति की गंगा में डूबने से मौत
Hardoi News - बिलग्राम में प्रधान पति श्रीपाल की गंगा में डूबने से मौत हो गई। खेत से लौटते समय उन्होंने नाव का सहारा नहीं लिया और एक खाली केन से गंगा पार करने की कोशिश की। जब केन हाथ से फिसल गई, तो वह गहरे पानी में...

बिलग्राम (हरदोई), संवाददाता। गंगा पार खेत से वापस आ रहे प्रधान पति की गंगा में डूबने से मौत हो गयी। खबर मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कोतवाली क्षेत्र के कटरी बिलुही ग्राम पंचायत की प्रधान सुमित्रा के पति श्रीपाल की मंगलवार को गंगा में डूबने से मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीपाल के खेत गंगा के पार स्थित हैं। वहां जाने के लिये गंगापार करके जाना पड़ता है। सोमवार की रात वह खेत पर गंगा में पड़े डोंगे पर सवार होकर गये थे। रात भर श्रीपाल खेत पर ही रहे। सुबह वह खेत से अपने घर आ रहे थे।
बताते हैं कि श्रीपाल ने गंगा पार करने के लिए नाव का सहारा न लेकर एक खाली केन के सहारे गंगा पार कर रहे थे। बताया गया जब वह गंगा की बीच धारा में पहुंचे तो अचानक उनके हाथ से कैन फिसल कर बहते हुए दूर चली गयी। इसके बाद उनके हाथ में कोई सहारा न रहा और वह गहरे पानी में जाकर डूब गये। आसपास के लोगों ने निकाला। सूचना पर परिजन आनन-फानन में उन्हे बिलग्राम स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। हरदोई पहुंचे ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक श्रीपाल के तीन बेटे और चार बेटियां हैं। हादसे के बाद परिवार में गम का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।