युवक ने फांसी लगाकर दी जान, दरवाजा तोड़कर शव उतारा
Hardoi News - मल्लावां, संवाददाता। पारिवारिक कलह के चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी के बाद दरवाजा तोड़कर उसका शव नीचे उतारा गया। कस्बे के म

मल्लावां। पारिवारिक कलह के चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी के बाद दरवाजा तोड़कर उसका शव नीचे उतारा गया। कस्बे के मोहल्ला कटरा निवासी सोनू रविवार की देर शाम पत्नी से झगड़ कर पत्नी बच्चों को घर के बाहर निकाल दिया। इसके बाद दरवाजा बंद कर छत के जाल में फंदा बनाकर फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली। पत्नी ने शोर किया तब मोहल्ले के लोग एकत्रित हुए। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और शव को नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के एक आठ वर्षीय पुत्र रुद्र व पांच वर्ष की पुत्री नैना है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।