Two Thieves Arrested in Harpalpur Cash and Stolen Bike Recovered दो शातिर चोर गिरफ्तार, बाईक और नकदी बरामद, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTwo Thieves Arrested in Harpalpur Cash and Stolen Bike Recovered

दो शातिर चोर गिरफ्तार, बाईक और नकदी बरामद

Hardoi News - हरपालपुर पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक और 34,300 रुपए की नगदी बरामद हुई है। राजेंद्र सिंह यादव से लिफ्ट लेकर एक चोर ने 42,000 रुपए चुराए थे। दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 6 May 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
दो शातिर चोर गिरफ्तार, बाईक और नकदी बरामद

हरपालपुर। हरपालपुर कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को पकड़ा है। इनके कब्जे से चोरी व टप्पेबाजी की घटना में प्रयुक्त बाइक और नगदी बरामद हुई। धर्मपुर मड़ैया गांव निवासी भूतपूर्व सैनिक राजेंद्र सिंह यादव शनिवार को अपने घर से बाइक से हरपालपुर स्थित खाद की दुकान जा रहे थे। अजतुपुर गांव के पास टप्पेबाज लिफ्ट लेकर बाइक पर बैठ गया। थोड़ी दूरी पर मलौथा गांव के पास उतर गया। तभी चोर ने जेब से 42 हजार पार कर दिये थे। पुलिस ने जांच के बाद सवायजपुर कस्बा निवासी नीरज तथा फर्रुखाबाद के तकीपुर थाना मोहम्मदाबाद निवासी सनी को गिरफ्तार किया। इनके पास से 34,300 नकद और बाइक बरामद हुई है।

पुलिस ने बताया दोनों शातिर चोरों के खिलाफ हरपालपुर, पाली तथा सांडी थाना क्षेत्र में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इन्हीं दोनों ने 21 अप्रैल को हरपालपुर कस्बे में ई रिक्शा से रिस्तेदारी जा रहे कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज निवासी रविंद्र दुबे की जेब काटकर 28000 रुपए पार कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।