Hathras Education Crisis BSA Issues Notices to 140 Schools Over Declining Student Enrollment 140 स्कूलों से कम छात्र होने पर बीएसए ने नोटिस देकर मांगा जबाव, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsHathras Education Crisis BSA Issues Notices to 140 Schools Over Declining Student Enrollment

140 स्कूलों से कम छात्र होने पर बीएसए ने नोटिस देकर मांगा जबाव

Hathras News - हाथरस में बीएसए ने 140 विद्यालयों के हेड मास्टरों को नोटिस जारी किया है। पिछले सत्रों में बच्चों के नामांकन में कमी पर नाराजगी जताते हुए, बीएसए ने कारण बताने के लिए जवाब मांगा है। यू डायस पोर्टल पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSat, 10 May 2025 04:28 AM
share Share
Follow Us on
140 स्कूलों से कम छात्र होने पर बीएसए ने नोटिस देकर मांगा जबाव

हाथरस: पिछले सत्रों में लगातार पोर्टल पर बच्चों का नामांकन कम होने पर बीएसए की ओर से नाराजगी जाहिर की गई। जनपद के 140 विद्यालयों के हेड मास्टरों व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को नोटिस देकर बीएसए ने जबाव मांगा है। यू डायस पोर्टल के जरिए बच्चों की छात्र संख्या अपलोड की जाती है। यदि बच्चा परिषदीय विद्यालय से पास आउट होने के बद माध्यमिक विद्यालय में चला जाए। या कोई बच्चा बीच में अपनी पढ़ाई छोड़ दें। तो पोर्टल से उस बच्चे की जानकारी नहीं हटाई जाती। जिस वजह से अब परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

परिषदीय विद्यालयों में पिछले सत्रों की अपेक्षा में कम होने वाली छात्रों की जानकारी आखिर कहा चली गई। अब बीएसए ने ऐसे 140 विद्यालयों को चिन्हित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये है। जल्द से जल्द शिक्षकों को अपने जबाव बीएसए कार्यालय में देने होंगे। --- आखिर कहां गए बच्चे परिषदीय विद्यालयों से बच्चे नाम खारिज करबा कर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अथवा माध्यमिक विद्यालयों में चले जाते हैं,जब परिषदीय विद्यालय का अध्यापक यू डाइस पोर्टल पर उन बच्चों के नाम खारिज करता हैं अथवा उनको पास आउट करता हैं तो वे बच्चे ड्रॉप बॉक्स में चले जाते है। मान्यता प्राप्त एवं माध्यमिक विद्यालय केअध्यापक द्वारा उन बच्चों को ड्रॉप बॉक्स से इंपोर्ट न करके डायरेक्ट एडमिशन अन्य क्लासों में कर लिया जाता है जिसके कारण यह विसंगति नजर आ रही है। इस तरह की कारण बताओं नोटिस परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों से मांग कर उनकी मानसिक प्रताड़ना है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।