हाथरस स्काई व बूल्स इलेविन की टीमों ने जीते मुकाबले
Hathras News - फोटो 57 मैच के दौरान मुख्य अतिथि बीईओ मुरसान गिर्राज सिंह को सम्मानित करते हाथरस स्काई व बूल्स इलेविन टीमों ने जीते मुकाबलेहाथरस स्काई व बूल्स इलेविन

कृष्णा और ओकेश के प्रदर्शन से जीती उनकी टीमें डीआरबी कालेज के मैदान पर चल रहा आल इंडिया अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट हाथरस: डीआरबी कालेज के मैदान पर चल रहे आल इंडिया अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट लक्ष्य एकेडमी के सौजन्य से कराया जा रहा है। बुधवार को स्काई हाथरस और हाथरस ब्लू की टीमों को जीत हासिल हुई। पहले मैच में स्काई हाथरस के कप्तान तेजस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने दस विकेट खोकर 143 रन बनाए। विशाल ने 46 व तरूण ने 23 रन बनाए। पूथ्वी ने तीन व हर्ष ने चार विकेट लिए। हाथरस स्टार्स की ओर से पूथ्वी ने 28 और अश्वनी ने 18 रन बनाए।
ओकेश ने चार व तरूण ने दो विकेट लिए। स्काई हाथरस की टीम ने 40 रनों से मैच जीता। ओकेश को मैन आफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में हाथरस चैलजर्स के कप्तान वैभव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बेसिक शिक्षा विभाग के मुरसान ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी गिर्राज सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यदि लग्न और मेहनत के साथ कोई भी कार्य किया जाए तो सफलता अवश्य मिलेगी। आयोजक शेखर कश्यप ने बीईओ मुरसान गिर्राज सिंह व शिक्षक चंद्रमोहन राना को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। टीम के लिए अश्वनी भास्कर ने 49 व निशांत ने 25 रनों की पारी खेली। कृष्णा ने तीन व उज्जवल ने एक विकेट लिया। हाथरस बुल्स की ओर से उज्जवल ने 58 व कृष्णा ने 14 रनों की पारी खेली। टीम को दो विकेट से जीत हासिल हुई।मैन आफ द मैच कृष्णा को चुना गया। मैचों की एपायरिंग कृष्णा व विकास शर्मा ने की। मैच के दौरान आयोजक शेखर कश्यप,डा. मनोज शर्मा,गौरव पचौरी,सतीश चौधरी, राहुल कुमार, सिद्धार्थ शर्मा, दीपक गुप्ता, दिव्यांक भाटिया, सूरज, अरूण, गगन, मोहित चौधरी,नवल गुप्ता, लव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।