कुछ लोगों के दबाव में आकर काम कर रही पुलिस
Hathras News - हाथरस में बागला कॉलेज के प्राचार्य की गिरफ्तारी के खिलाफ सादाबाद विधायक और जाट समाज के लोग एसपी दफ्तर पहुंचे। पुलिस की कार्रवाई को गलत बताते हुए न्याय की मांग की गई। प्राचार्य पर छात्राओं के यौन शोषण...

फोटो- 11- एसपी दफ्तर पर सादाबाद विधायक के साथ मौजूद जाट समाज के लोग। कुछ लोगों के दबाव में आकर काम कर रही पुलिस
- बागला कॉलेज के प्राचार्य की गिरफ्तारी के विरोध में सादाबाद विधायक सहित एसपी दफ्तर पहुंचे काफी लोग
- पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को बताया गलत, सही से जांच न किए जाने का भी पुलिस पर लगाया आरोप
हाथरस। बागला कॉलेज के प्राचार्य की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। प्राचार्य की गिरफ्तारी के विरोध में सादाबाद विधायक सहित काफी संख्या में जाट समाज के लोग एसपी दफ्तर पहुंचे। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को गलत बताते हुए सही से जांच कराए जाने की मांग एसपी से की।
बागला डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर रजनीश कुमार पर छात्राओं का यौन शोषण किए जाने का आरोप है। इस मामले में वह जेल में बंद है। इसी को लेकर पुलिस कई पहलुओं पर अपनी जांच में जुटी है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि पीड़ित छात्राओं ने प्राचार्य से प्रोफेसर की शिकायत की, लेकिन उनके द्वारा धमका कर मामले को दबा दिया गया। यह बयान छात्राओं ने दिए हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने प्राचार्य को मंगलवार की शाम को साढ़े सात बजे गिरफ्तार कर लिया और फिर उनको कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने प्राचार्य को जमानत दे दी। इस मामले को लेकर सादाबाद विधायक प्रदीप चौधरी गुड्डू जाट समाज के लोगों के साथ एसपी दफ्तर पहुंचे। यहां पर एसपी चिंरजीव नाथ सिंहा से मुलाकात करते हुए निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की। जिस पर एसपी ने उनको निष्पक्ष जांच कराए जाने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।