बच्चों की सेहत को देखते हुए स्कूलों का समय बदला
Hathras News - बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से समय में किया गया परिर्वतन बच्चों की सेहत को देखते स्कूलों का समय बदलाबच्चों की सेहत को देखते स्कूलों का समय बदलाबच्चों की

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से समय में किया गया परिर्वतन सुबह सात बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगा संचालन
हाथरस: बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित विद्यालयों में समय परिर्वतन न होने के कारण बच्चों को परेशानियों का सामना इस भीषण गर्मी में करना पड़ रहा था। लगातार शिक्षक संगठन विद्यालयों का समय परिर्वतन की मांग कर रहे थे। अब बीएसए ने बच्चों की सेहत को देखते हुए विद्यालयों का समय परिर्वतन किया है।
अभी तक सुबह आठ बजे से दो बजे तक विद्यालय संचालित हो रहे थे। इस भीषण गर्मी में ग्रामीण अंचल के विद्यालयों में बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लगातार शिक्षक संगठन समय परिवर्तन की मांग कर रहे थे। अब बीएसए स्वाती भारती ने प्राथमिक,उच्च प्राथमिक,कंपोजिट विद्यालयों के अलावा राजकीय,अशासकीय,मान्यता प्राप्त,वित्तविहीन,सीबीएसई,आईसीआइसी एवं समस्त बोर्ड के नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों का समय परिवर्तन किया है। सुबह सात बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक विद्यालय संचालित किये जायेंगे। वहीं बीएसए ने निर्देशों में कहा है कि हीट वेव को देखते हुए बीएसए विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि समस्त शैक्षिक संस्थानों में छाया एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए। गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की समयावधि में किए गए परिवर्तन अनुसार संचालन किया जाए। गर्मी को देखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि विद्यार्थियों द्वारा आउटडोर शारीरिक क्रियाकलापों को न किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।