भीषण गर्मी में हो रही अद्योषित बिजली कटौती से बिलबिलाए लोग
Hathras News - फोटो:36-अमित कुमार, निवासी, रमनपुर।भीषण गर्मी में हो रही अद्योषित बिजली कटौती से बिलबिलाए लोगभीषण गर्मी में हो रही अद्योषित बिजली कटौती से बिलबिलाए लो

फोटो:36-अमित कुमार, निवासी, रमनपुर। फोटो:37-संजय गुप्ता निवासी, बिछुआ गली। फोटो:38-उपनीत गौड़, निवासी, श्याम प्रैस। फोटो:39-कुलदीप सिंह, निवासी लहरा। भीषण गर्मी में हो रही अद्योषित बिजली कटौती से बिलबिलाए लोग शहर से लेकर देहात क्षेत्रा में रही लगातार कई-कई घंटे की रात और दिन में कटौती बुधवार को भी शहर के अलीगढ़ रोड सहित कई इलाकों में सात घंटे तक बिजली रही गुल हाथरस। भीषण गर्मी के दिनों में चल रहा बिजली संकट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे बिजली संकट और बढ़ता जा रहा है। रात और दिन में हो रही अद्योषित बिजली कटौती की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दिन में लोगों के घरेलू काम-काज नहीं हो पा रहे हैं तो रात में लोग चेन से नींद तक नहीं ले पा रहे हैं। बुधवार को भी सुबह से शाम तक शहर के कई इलाकों में बिजली संकट बना रहा। जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों से दो चार होना पड़ा। भीषण गर्मी में शहर से लेकर देहात क्षेत्र में हो रही तबाड़-तोड़ बिजली कटौती की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। लगातार कई-कई घंटे तक बिजली गुल रहने की वजह से लोगों का जनजीवन पटरी से उतरता जा रहा है। बुधवार को भी सुबह से ही शहर के अलीगढ़ रोड सहित कई इलाकों में लोकल फॉल्ट और फीडर ब्रेक डाउन की वजह से बिजली गुल रही। सुबह लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष करना पड़ा। लोगों के घरेलू कामकाज नहीं हो सके। दोपहर में बिना बिजली के एसी, कूलर और पंखा शोपीस बने रहे। ऐसे में गर्मी लोगों की परेशानी और बढ़ गई। कई घंटे तक बिजली गुल रहने पर उपभोक्ता विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर आपूर्ति बाधित होने के बारे में जानकारी करते रहे, लेकिन उपभोक्ताओं को संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर लोगों की परेशानी और बढ़ गई। बिजली कटौती को लेकर लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ काफी ज्यादा आक्रोश है। लोगों का यह गुस्सा कभी भी फूट सकता है। लोगों के बोल: गर्मी में पारा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। ऐसे में घंटों तक बिजली नहीं आने से परेशानी होती है। बिना बिजली के ऐसी नहीं चलता। अमित कुमार निवासी रमनपुर। शायद ही कोई दिन होता हो जब गर्मी में बिजली लंबे समय तक नहीं जाती हो। कहीं एक फॉल्ट भी हो जाये तो कर्मचारी घंटों तक उसे ठीक करने नहीं पहुंचते। संजय गुप्ता निवासी बिछुआ गली। ये बिजली कर्मियों की मनमानी है कि तपते मौसम में भी बिजली की ठीक से आपूर्ति नहीं हो रही। जबकि उन्हें पता होता है कि गर्मी के मौसम में लोड बढ़ेगा। जिसके बाद लाइनों में और ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट की समस्या होगी। उपनीत गौड़ निवासी श्याम प्रेस। हर साल गर्मी में बिजली का यही समस्या रहती है। आम लोगों को जरूरत के मुताबित बिजली नहीं मिलती, ज्यादा देर तक विद्युत आपूर्ति न होने की आदत हो गयी है। कुलदीप सिंह निवासी लहरा। हमारे स्तर से किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं की जा रही है। अगर कहीं लोकल फॉल्ट या फिर फीडर ब्रेक डाउन की समस्या है तो कुछ देर के लिए विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही होगी। ----अभिषेक सिंह, एक्सईएन, शहर, विद्युत निगम। ---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।