Tensions Rise Between India and Pakistan After Terror Attack Nationwide Mock Drill Planned हाथरस में पुलिस लाइन में होगा मॉक ड्रिल ,सब तैयार, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsTensions Rise Between India and Pakistan After Terror Attack Nationwide Mock Drill Planned

हाथरस में पुलिस लाइन में होगा मॉक ड्रिल ,सब तैयार

Hathras News - संशोधित खबर- हाथरस में पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल ,सब तैयारहाथरस में पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल ,सब तैयारहाथरस में पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल ,सब तैयारहाथरस

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसWed, 7 May 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
हाथरस में पुलिस लाइन में होगा मॉक ड्रिल ,सब तैयार

- आतंकी हमले के बाद भारत व पाकिस्तान के मध्य बना हुआ तनाव हाथरस,कार्यालय संवाददाता। भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देश पर बुधवार को देशभर में होने वाले मॉकडि्ल को देखते हुए जिले का प्रशासनिक अमला भी तैयारियों में जुटा। सुबह आठ बजे पुलिस लाइन के मैदान पर मॉक ड्रिल होगा। स्वास्थ्य व्यवस्था व अन्य को ध्यान में देखते हुए तैयारी की जा रही है। पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। हमले के बाद भारत व पाकिस्तान के मध्य तनाव बना हुआ है। दोनों देशों के बीच बना तनाव युद्ध की दहलीज तक पहुंच गया है।

दोनों देशों की सेना भी युद्ध की तैयारियों में जुटी हुई हैं। दोनों देशों के बीच में जंग होने की संभावना से जानकार इंकार नहीं कर रहे है। इसी आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार बुधवार को देशभर में युद्ध के दौरान होने वाली घटनाओं से निपटने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन करने जा रही है। हाथरस में होने वाले मॉक डिल पुलिस, फायर बिग्रेड, स्वास्थ्य विभाग, एनसीसी,एनएसएस,स्काउट व गाइड शामिल रहेंगे। लोगों को युद्ध के दौरान होने वाली घटनाओं से बचाव के बारे में जागरुक किया जाएगा। उन्हें बताया जायेगा कि यदि इस प्रकार की स्थिति आने वाले दिनों में बनती है तो वो अपना कैसे बचाव करें। साथ ही किसी भी समस्या होने पर लोग प्रशासन द्वारा जारी किए हेल्पलाइन नंबर व अफसरों के नंबरों पर संपर्क कर अपनी परेशानी को बता सकते है। बताते चले कि पिछले कई दिनों संबंधित थाना पुलिस अपने अपने इलाके के रोडवेज बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन व भीड़भाड़ वाले बाजारों में गश्त कर रही है। पुलिस लगातार संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही है। लोगों को विश्वास दिला रही है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वो घबराएं नहीं। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा सरकार उनके साथ में खड़ी है। वर्जन्- सुबह आठ बजे पुलिस लाइन में मॉक डि्ल होगा। सरकार से निर्देश आ चुके है। मॉक डि्ल की पूरी तैयारी हो चुकी है। राहुल पांडेय, डीएम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।