Hindu Muslim couple reached court for marriage Hindu organization created ruckus in front of lawyer कोर्ट मैरिज करने पहुंचे हिंदू-मुस्लिम प्रेमी युगल, वकील के सामने ही हिंदू संगठन का हंगामा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Hindu Muslim couple reached court for marriage Hindu organization created ruckus in front of lawyer

कोर्ट मैरिज करने पहुंचे हिंदू-मुस्लिम प्रेमी युगल, वकील के सामने ही हिंदू संगठन का हंगामा

  • बस्ती में गुरुवार को उस हंगामा हो गया जब एक प्रेमी जोड़ा कोर्ट मैरिज करने के लिए कचहरी पहुंच गया। प्रेमी जोड़ा हिंदू-मुस्लिम था। इसकी जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के पदाधिकारी कचहरी पहुंचे और वकील के चैंबर में बैठे प्रेमी युगलों को देखकर बवाल काट दिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 27 Feb 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
कोर्ट मैरिज करने पहुंचे हिंदू-मुस्लिम प्रेमी युगल, वकील के सामने ही हिंदू संगठन का हंगामा

यूपी के बस्ती में गुरुवार को उस हंगामा हो गया जब एक प्रेमी जोड़ा कोर्ट मैरिज करने के लिए कचहरी पहुंच गया। प्रेमी जोड़ा हिंदू-मुस्लिम था। इसकी जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के पदाधिकारी कचहरी पहुंचे और वकील के चैंबर में बैठे प्रेमी युगलों को देखकर बवाल काट दिया। कचहरी में हुए इस हंगामे को देखकर वहां मौजूद लोगों की भीड़ लगने लगी। देखते ही देखते हिंदू संगठन के लोगों ने युवक और युवती से अभद्रता शुरू कर दी। वकील के पास बैठे युवक और युवती को हिंदू संगठन के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। इस बीच आसपास मौजूद वकील समेत अन्य लोग मूकदर्शक बने रहे। हंगामा बढ़ने पर पहुंची पुलिस दोनों को साथ ले गई। पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग हैं और अपने फैसले अपनी मर्जी से ले सकते हैं। प्रकरण में कोई तहरीर नहीं मिली है।

बताया जा रहा है कि कचहरी में स्थित एक वकील के चैंबर में एक युवक और एक युवती कोर्ट मैरिज करने के मकसद से पहुंचे थे, तभी इसकी भनक हिंदू संगठनों के लोगों को लग गई। मौके पर पहुंचे हिन्दू संगठन के लोगों ने हिंदू युवती और मुस्लिम युवक की शादी रोक दी और लड़की को बाहर ले आए। इस दौरान युवक के साथ मारपीट भी की गई। आरोप लगाया कि मुस्लिम युवक जबरन युवती को बहला-फुसलाकर कोर्ट मैरिज करने जा रहा था। पुलिस प्रेमी युवक को पकड़कर थाने ले गई है।