वाराणसी में संघ प्रमुख मोहन भागवत के विरोध को लेकर जबरदस्त हंगामा, पुलिस से नोकझोंक, कई हिरासत में लिए गए
वाराणसी के चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे मोहन भागवत का विरोध करने की कोशिश की गई। इस दौरान विरोध का प्रयास कर रहे NSUI के कार्यकर्ताओं से पुलिस की नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में लिया है।

वाराणसी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के विरोध की कोशिश की गई। महाकुंभ का जल अर्पित कर उनका विरोध करने का प्रयास हुआ। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो जमकर हंगामा और नोकझोंक हुई। पुलिस ने NSUI से जुड़े कई युवाओं को हिरासत में लिया है। जिस समय भागवत का काफिला सिगरा चौराहे से गुजरा भारत माता मंदिर के पास खड़े युवक उनके काफिले की तरफ जाने की कोशिश की और नारेबाजी शुरू कर दी। यह देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो नोकझोंक हो गई। मौके पर मौजूद एसीपी चेतगंज गौरव कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मियों के साथ युवकों की धक्कामुक्की भी हुई। हंगामा बढ़ता देख चौराहे पर मौजूद फोर्स भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को चारों ओर से घेर लिया और नौ लोगों को हिरासत में लेकर सिगरा थाने आ गई।
संघ प्रमुख मोहन भागवत काशी के चार दिवसीय दौरे पर गुरुवार की शाम ही पहुंचे थे। एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने पहले से ही भागवत के विरोध की तैयारी की थी। कहा था कि हम सब उन्हें महाकुंभ का पवित्र जल अर्पित करेंगे। यह जल उन्हें यह याद कराने के लिए अर्पित किया जाएगा कि हिंदुत्व केवल दिखावे का विषय नहीं, बल्कि आस्था और परंपरा के पालन का प्रतीक है। विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे विकास सिंह ने कहा कि महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु हिंदुत्व की आस्था की डुबकी लगाई, मगर संघ प्रमुख इस धार्मिक अनुष्ठान से दूर रहे। महाकुंभ का स्नान सनातन परंपरा की आत्मा है।
भागवत खुद को हिंदुत्व का सबसे बड़ा संरक्षक बताते हैं, उन्होंने प्रयागराज के महाकुंभ में सभी को हिंदुत्व के नाम पर स्नान कराया, लेकिन स्वयं महाकुंभ के पवित्र स्नान से दूर रहे। कहा कि संघ प्रमुख केवल हिंदुत्व की राजनीति करते हैं, लेकिन जब इसे जीने और निभाने की बात आती है। तब वे स्वयं पीछे हट जाते हैं। महाकुंभ का स्नान सनातन परंपरा की आत्मा है, लेकिन भागवत इससे दूर रहकर यह स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका हिंदुत्व केवल भाषणों और प्रचार तक सीमित है। पुलिस ने अनूप राय, ऋषभ पांडेय, संदीप पाल, शशांक शेखर सिंह, ओमजीत सिंह रिशु, अजीत कन्नौजिया, गौरव मिश्रा, मो. आसिफ सहित अन्य को हिरासत में ले लिया।