बेटे को पेपर दिलाने आई पत्नी और उसके प्रेमी को पति ने मारी गोली, महिला की मौत
- बुलंदशहर जिले में बेटे को हाई स्कूल की परीक्षा दिलाने आई महिला और उसके प्रेमी को पति ने गोली मार दी। जिला अस्पताल में महिला को मृत घोषित किया गया जबकि घायल युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

यूपी के बुलंदशहर जिले में बेटे को हाई स्कूल की परीक्षा दिलाने आई महिला और उसके प्रेमी को पति ने गोली मार दी। जिला अस्पताल में महिला को मृत घोषित किया गया जबकि घायल युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पूरी घटना खानपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव गंगाहरी निवासी नरेश पुत्र जगपाल की पत्नी सावित्री करीब एक साल पहले गांव के सरजीत पुत्र बृजपाल के साथ चली गई थी। महिला अपने दोनों बच्चों एक बेटा और एक बेटी को साथ ले गई थी।
महिला सोमवार को अपने प्रेमी सरजीत के साथ अपने बेटे आकांशु को हाई स्कूल का पेपर दिलाने खानपुर थाना क्षेत्र के गांव खिदरपुर स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज आई थी। महिला का बेटा पेपर देने स्कूल में चला गया जबकि वह दोनों स्कूल के बाहर ही पेपर छुटने का इंतजार कर रहे थे। बताया गया कि पेपर छूटने से पहले ही आरोपी नरेश ने अपनी पत्नी सावित्री (36) और उसके प्रेमी सरजीत (37) पर फायरिंग कर दी। बताया गया कि एक गोली सावित्री के सिर में लगी और एक गोली सरजीत के बगल में लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने सावित्री को मृत घोषित कर दिया और उसके प्रेमी सरजीत को मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। एसपी सिटी शंकर प्रसाद और स्याना सीओ दिलीप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। मौके का निरीक्षण किया। एसपी सिटी शंकर प्रसाद का कहना है कि महिला के पति द्वारा फायरिंग की गई है मामले में तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।