husband stripped his wife naked and beat her to death in Jaunpur शराबी पति की हैवानियत, पैसे न मिलने पर बीवी को अर्धनग्न कर पीट-पीटकर मार डाला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़husband stripped his wife naked and beat her to death in Jaunpur

शराबी पति की हैवानियत, पैसे न मिलने पर बीवी को अर्धनग्न कर पीट-पीटकर मार डाला

जौनपुर में बुधवार को शराब पीने के लिए पैसा न मिलने पर एक पति ने पत्नी को अर्धनग्न कर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

Pawan Kumar Sharma वार्ता, जौनपुरWed, 2 April 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
शराबी पति की हैवानियत, पैसे न मिलने पर बीवी को अर्धनग्न कर पीट-पीटकर मार डाला

यूपी के जौनपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बुधवार को शराब पीने के लिए पैसा न मिलने पर एक पति ने पत्नी को अर्धनग्न कर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

ये घटना रामपुर थाना क्षेत्र के कोटिगांव का है। पुलिस के अनुसार बच्चन गौतम शराब पीने का आदी है और घर पर आए दिन पत्नी से मारपीट भी करता रहता है। बुधवार की सुबह उसकी पत्नी घर से 500 मीटर दूर जीतापुर गांव में गेहूं के कटाई करने के लिए गई थी। करीब साढ़े 10:30 बजे उसका पति बच्चन खेत पर पहुंचा और अपनी पत्नी मंजू देवी से दारु पीने के लिए पैसा मांगने लगा। मंजू ने पैसा न होने और घर पर चलकर देने की बात कही।

ये भी पढ़ें:वक्फ बिल को लेकर आगरा और मथुरा के बाद मुजफ्फरनगर में बढ़ाई गई सुरक्षा
ये भी पढ़ें:अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए बिल ला रही है बीजेपी, वक्फ पर बोले अखिलेश

इसके बाद पति ने उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया और उसको खेत में ही अर्धनग्न करने के बाद ईंट से पिटाई करने के बाद उसकी गेहूं की जड़ में घसीट-घसीट कर पीटना शुरू किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शराबी पति को गिरफ्तार कर लिया है। महिला की एक 7 वर्षीय बेटी अलका और 5 वर्षीय बेटा निखिल है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आये दिन इस तरह से मारपीट करता रहता था। इस वजह से आज भी जब अपनी पत्नी को पीट रहा था तो किसी ने भी छुड़ाने का प्रयास नहीं किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्या में इस्तेमाल ईंट व लोटा को अपने कब्जे में ले लिया है।