24th Pre-State Shooting Championship Kicks Off in Jaunpur with 700 Participants रायफल और पिस्टल से फायरिंग करने की मची रही होड़, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur News24th Pre-State Shooting Championship Kicks Off in Jaunpur with 700 Participants

रायफल और पिस्टल से फायरिंग करने की मची रही होड़

Jaunpur News - जौनपुर में यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन की ओर से 24वीं प्री-स्टेट चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। मंत्री रवींद्र जायसवाल ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इसमें 10 से 80 साल के 700 प्रतिभागी शामिल हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 13 April 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
रायफल और पिस्टल से फायरिंग करने की मची रही होड़

जौनपुर, संवाददाता यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के तत्वावधान में 24वीं प्री-स्टेट चैम्पियनशिप प्रतियोगिता नगर के होटल रिवरव्यू में आयोजित की गयी है। शनिवार की दोपहर स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के मंत्री रवींद्र जायसवाल ने रायफल से गोली दागकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। साढ़े सात सौ प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। 10 साल से लेकर 80 साल तक के खिलाड़ियों की ओर से चलायी गयी पिस्टल व रायफल की गोली की आवाज से पूरा परिसर गूंज उठा। 48 जिले के खिलाड़ियों में कुछ ने पहला तो कुछ ने दूसरा चक्र पार कर लिया। 15 अप्रैल तक चलने वाली प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि इस ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में देशभर से अलग-अलग राज्यों से यहां खिलाड़ी हिस्सा लेने आए हैं। शूटिंग चैंपियनशिप में निशानेबाजों की ओर से दमदार खेल देखने को मिला। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी देश विदेश में भारत का नाम रोशन हो रहा है। आज तमाम ऐसे खिलाड़ी हैं जो ओलंपिक में मेडल लेकर आ रहे हैं। जिले एवं स्टेट स्तर पर उनका चयन किया जा रहा है। अतिथियों का स्वागत यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव ने किया। संघ के महासचिव जीएस सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीप मधोक, कोषाध्यक्ष विपुल सिंह, संयुक्त सचिव आनन्द कुमार सिंह, संयुक्त सचिव रोहित जैन, डायरेक्टर कम्पटीशन संतोष तिवारी मौजूद रहे।

छह खिलाड़ी किए क्वालीफाई

जौनपुर। आजमगढ़ से 16 सदस्यीय टीम लेकर आए रितिक सिंह ने बताया कि उनके छह खिलाड़ियों ने रायफल और पिस्टल में क्वालीफाई कर लिया है। प्रतियोगिता में काफी संख्या में खिलाड़ी हिस्सा लेने आए हैं। टफ प्रतियोगिता है। पहले दिन के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किससे काटे का टक्कर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।