ट्रेन की चपेट में आकर किसान की मौत
Jaunpur News - मडियाहूं के देवापार गांव में एक किसान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक रमेश यादव कैंसर पीड़ित थे। रविवार को शौच के लिए जाते समय रेलवे पटरी पार करते समय यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे...

मडियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के देवापार गांव के पास रविवार की भोर में शौच के लिए गए एक किसान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह काफी समय से बीमार भी बताया गया। मृतक के पुत्र अमन यादव निवासी वनपुरवा देवापार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनके पिता 42 वर्षीय रमेश यादव उर्फ गुड्डू पुत्र रामधारी कैंसर पीड़ित थे। रविवार को भोर में शौच के लिए गए थे। गांव से गुजरी रेलवे पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मडियाहूं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।