Fatal Bike Collision in Jafarabad 1 Dead 4 Injured बाइकों की आमने सामने टक्कर में सभासद पुत्र की मौत, चार घायल, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsFatal Bike Collision in Jafarabad 1 Dead 4 Injured

बाइकों की आमने सामने टक्कर में सभासद पुत्र की मौत, चार घायल

Jaunpur News - जफराबाद के चकताली गांव में दो बाइकों की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में से एक युवक, अभिषेक जायसवाल, की जिला अस्पताल में मौत हो गई। अन्य चार घायलों को इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 18 April 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
बाइकों की आमने सामने टक्कर में सभासद पुत्र की मौत, चार घायल

जफराबाद। क्षेत्र के चकताली गांव के यादव बस्ती के पास गुरुवार की देर रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी।बाइकों की टक्कर में दोनों बाइकों पर सवार पांच लोग घायल हो गये। घायलों में कजगाव नगर पंचायत के सभासद के 33 वर्षीय पुत्र की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। चार अन्य घायलों में से तीन को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। कजगाव नगर पंचायत वार्ड संख्या पांच राजेपुर वार्ड की सभासद सरोज देवी पत्नी राजकुमार के पुत्र अभिषेक जायसवाल अपने दुकान ओर काम करने वाले मोहम्मद कैफ 25 वर्ष के साथ गुरुवार की रात 9:30 बजे शहर की तरफ से घर लौट रहे थे।ऊक्त गांव के पास बताया जा रहा है कि कजगाव नगर पंचायत के ही पुरानी बाजार निवासी तीन युवक पल्सर बाइक से शहर की तरफ जा रहे थे।ऊक्त स्थान पर दोनो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गयी।घटना के बाद बाइकों के परखच्चे उड़ गए।दोनों बाइक पर सवार पांचों लोग बॉइक से गिर कर घायल हो गए।पल्सर सवार युवक तो किसी प्रकार उठ कर कस्बे की तरफ निकल गए। उधर दूसरी बाइक पर सवार सभासद सरोजा देवी पत्नी राजकुमार जायसवाल के पुत्र अभिषेक जायसवाल व उनके दुकान पर काम करने वाला मोहम्मद कैफ बेहोशी हालात में पड़े रहे।स्थानीय यादव बस्ती के लोगों ने उनके घर सूचना दिया।दोनो को जिला चिकित्सालय ले जाया गया।जहां पर अभिषेक की मौत हो गयी।मोहम्मद कैफ को रेफर कर दिया गया।उसका किसी निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।उधर पल्सर सवार तीन अन्य युवकों को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया।उन्हें भी ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया।

इस मामले में मृतक अभिषेक जायसवाल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पल्सर सवार अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दिया है।थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया तहरीर मिल गयी है।केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।