20 मई कर वितरित होगा नि:शुल्क खाद्यान
Jaunpur News - जौनपुर में जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत मई 2025 में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की तिथि 9 से 20 मई निर्धारित की गई है। सभी राशनकार्ड...

जौनपुर। जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही ने बताया है कि जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत माह-मई, 2025 में निःशुल्क वितरित किये जाने वाले खाद्यान्न की वितरण तिथि नौ से 20 मई के मध्य निर्धारित की गयी है। डीएमओ ने जिले के सभी कार्ड धारकों से कहा है कि इस तिथि तक अपने उचित दर दुकानों पर पहुंचकर अपने राशनकार्ड पर निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त कर लें। उन्होंने उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि अपने उचित दर दुकान के बाहर उक्त वितरण तिथि प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें। साथ ही गांव स्तर पर उक्त तिथि का प्रचार-प्रसार कराते हुए सभी राशनकार्डधारकों लाभार्थियों को 20 मई तक नियमानुसार शत प्रतिशत निःशुल्क खाद्यान्न वितरण करना सुनिश्चित करें।
ध्यान रहे कि कोई भी पात्र लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित न रह जाये। शिकायत मिलने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।