Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsIntensive Cattle Capture Campaign in Badlapur Over 30 Stray Cattle Rescued
दो गांवों से पकड़े गए तीन दर्जन से अधिक गोवंश
Jaunpur News - बदलापुर में खंड विकास अधिकारी के निर्देश पर एक सघन अभियान चलाया गया, जिसमें मछलीगांव और बिरपालपुर से तीन दर्जन से अधिक गोवंशों को पकड़ा गया। ग्राम पंचायत अधिकारी अनूप सिंह और संजय तिवारी ने स्थानीय...
Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 11 March 2025 02:29 AM

बदलापुर। खंड विकास अधिकारी के निर्देश पर सोमवार को सघन अभियान चलाकर ब्लॉक की टीम ने दो अलग-अलग गावों से तीन दर्जन से अधिक गोवंश पकड़कर गोशाला में भेज दिया। क्षेत्र के मछलीगांव और बिरपालपुर गांव से अभियान चलाकर ग्राम पंचायत अधिकारी अनूप सिंह और संजय तिवारी ने ग्रामीणों व सफाई कर्मियों की मदद से छुट्टा गोवंशों को पकड़ा। सभी को पास के गोवंशआश्रय स्थल में भेज दिया गया। बीडीओ धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि गोवंश पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कैटल कैचर से गोवंश को पकड़कर गोशालाओं में भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।