संतोष की शिक्षा देती है सुदामा चरित्र की कथा : प्रेम शरण
Jaunpur News - सुजानगंज के हरीपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा में प्रेम शरण महाराज ने कृष्ण और सुदामा की कथा का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि सुदामा की कहानी संतोष और धर्म के महत्व को दर्शाती है। सुदामा ने अपनी गरीबी...

सुजानगंज। क्षेत्र के हरीपुर गांव में प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव के आवास परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में रविवार को अयोध्या के प्रेम शरण महाराज ने कृष्ण और सुदामा चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सुदामा की कथा भक्तों को संतोष की शिक्षा देती है। सुदामा ने अत्यंत गरीब होते हुए भी संतोष नहीं छोड़ा और अपने जीवन में धर्म का परित्याग नहीं किया। उन्होंने जीवन में केवल परमात्मा को ही अपना सब कुछ माना और निष्ठा पूर्वक जीवन यापन किया। इसके फलस्वरूप भगवान ने उनको सारी संपत्ति से भरपूर कर दिया। कृष्ण और सुदामा के चरित्र की कथा को सुन उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।