युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Jaunpur News - केराकत नगर पंचायत क्षेत्र के सिपाह मोहल्ले में 20 वर्षीय सुधीर निषाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह मुंबई में काम करता था और होली के अवसर पर घर आया था। मंगलवार रात उसे बिजली के खम्भे के पास...

केराकत। केराकत नगर पंचायत क्षेत्र के सिपाह मोहल्ले का निवासी 20 वर्षीय सुधीर निषाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सुधीर मुंबई में एक दुकान पर काम करता था और होली के त्यौहार पर दो दिन पहले ही अपने घर आया था। मंगलवार की रात कुछ महिलाओं ने उसे घर से कुछ दूरी पर एक बिजली के खम्भे के पास गिरा हुआ देखा और शोर मचाया। शोर सुनकर परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में सुधीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।