Recount Ordered for Municipal Election in Kerakat Jaunpur Amidst Legal Battle सिपाह प्रथम वार्ड में 11 मार्च को होगी पुर्नमतगणना, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsRecount Ordered for Municipal Election in Kerakat Jaunpur Amidst Legal Battle

सिपाह प्रथम वार्ड में 11 मार्च को होगी पुर्नमतगणना

Jaunpur News - केराकत में नगर पंचायत के वार्ड नंबर-9 के सभासद चुनाव में पुन: मतगणना का आदेश उच्च न्यायालय के निर्देश पर दिया गया है। अपर जिला जज ने 28 फरवरी 2025 को यह निर्णय लिया। मोहम्मद असलम खां बनाम कयाम खां के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 1 March 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
सिपाह प्रथम वार्ड में 11 मार्च को होगी पुर्नमतगणना

केराकत। नगर पंचायत के सिपाह प्रथम (वार्ड नंबर-9) के सभासद चुनाव में पुन: मतगणना का आदेश जारी किया गया है। उच्च न्यायालय के आदेश पर अपर जिला जज प्रथम जौनपुर ने 28 फरवरी 2025 को यह निर्णय सुनाया है। मामला मोहम्मद असलम खां बनाम कयाम खां से जुड़ा है। इसकी सुनवाई उच्च न्यायालय इलाहाबाद में हुई थी। न्यायालय ने 14 अगस्त 2024 को इस पर संज्ञान लेते हुए अपर जिला जज प्रथम को छह माह के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया था। इसके अनुपालन में अपर जिला जज अनिल कुमार यादव ने 28 फरवरी को पुन: मतगणना कराने का आदेश दिया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 मार्च को वार्ड नंबर नौ की मतगणना न्यायालय द्वारा कराई जाएगी। इस मामले में याची मोहम्मद असलम खां की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम शंकर मिश्र एवं जितेंद्र प्रताप सिंह ने पैरवी की। पुन: मतगणना के इस आदेश से स्थानीय राजनीति में हलचल बढ़ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।