Students of Veer Bahadur Singh Purvanchal University Receive CST UP Engineering Project Grants 2024-25 विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट के लिए मिला अनुदान, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsStudents of Veer Bahadur Singh Purvanchal University Receive CST UP Engineering Project Grants 2024-25

विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट के लिए मिला अनुदान

Jaunpur News - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों को सीएसटी उत्तर प्रदेश इंजीनियरिंग छात्र प्रोजेक्ट अनुदान 2024-25 प्राप्त हुआ। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने छात्रों और उनके प्रोजेक्ट निर्देशकों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 17 Dec 2024 12:29 AM
share Share
Follow Us on
विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट के लिए  मिला अनुदान

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों को सीएसटी उत्तर प्रदेश इंजीनियरिंग छात्र प्रोजेक्ट अनुदान 2024-25 के अंतर्गत अनुदान प्राप्त हुआ। अनुदान प्राप्त करने वाले छात्रों एवं उनके प्रोजेक्ट निर्देशको की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने सराहना की। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में कार्यरत सहायक प्रोफेसर प्रवीण कुमार पाण्डेय के निर्देशन में प्रोजेक्ट कार्य कर रहे छात्र शुभम कुमार और राहुल मौर्य, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.विक्रांत भटेजा के निर्देशन में प्रोजेक्ट कर रहे छात्र कृष्ण देव राय और रिंसिका दुबे और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के सहायक प्रोफेसर सौरभ वी कुमार के निर्देशन में प्रोजेक्ट कार्य कर रहे छात्र देवेंद्र यादव को प्रोजेक्ट के लिए अनुदान प्राप्त हुआ। संकायाध्यक्ष प्रो. सौरभ पाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।