विधान सभा में तीन मिनट का भाषण देकर लौटी छात्रा
Jaunpur News - जौनपुर की तिलकधारी महाविद्यालय की एमए भूगोल की छात्रा स्वप्निल सिंह का चयन भारत युवा संसद प्रतियोगिता के लिए हुआ। उन्होंने विधानसभा में भारत संविधान के 75 स्वर्णिम वर्ष पर विचार प्रस्तुत किया।...

जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय की एमए भूगोल की छात्रा स्वप्निल सिंह का चयन भारत युवा संसद प्रतियोगिता के लिए हुआ था। राष्ट्रीय सेवा योजना और युवा एवं खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची छात्रा विधानसभा में 3 मिनट का अपना विचार प्रस्तुत की। शीर्षक था भारत संविधान के 75 स्वर्णिम वर्ष। इस प्रतियोगिता में जौनपुर, गाजीपुर और अमेठी को मिलाकर एक नोडल जिला जौनपुर बनाया गया जिसमें से 10 बच्चों में स्वप्निल भी चयनित हुई। मुख्यमंत्री और स्पीकर की मौजूदगी में छात्रा अपनी बात को काफी मजबूती से रखी। लौटकर आने पर प्राचार्य प्रो.राम आसरे सिंह जी ने स्वप्निल को बधाई दी। इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि यह पूरे कॉलेज के लिए ही नहीं जनपद के लिए गौरव की बात है। इस मौके पर भूगोल विभाग के विभाग प्रभारी प्रो. आरके सिंह , प्रो. मनोज कुमार सिंह , डॉक्टर विजयलक्ष्मी उपस्थित रही। माता अलका सिंह और पिता प्रदीप कुमार सिंह तथा बहन शिप्रा सिंह ने भी खुशी का इजहार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।