साढ़े चार हजार से अधिक परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
Jaunpur News - जौनपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा में मंगलवार को चार हजार 535 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विभिन्न विषयों की परीक्षाओं में 74 हजार 221 और 8 हजार 96 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा...

जौनपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा में मंगलवार को दोनों पालियों में चार हजार 535 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में हाईस्कूल के छात्रों का सामाजिक विज्ञान का पेपर था। इसके लिए 74 हजार 221 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 70 हजार 154 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। चार हजार 67 अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट व्यवसायिक वर्ग विषय की परीक्षा थी। इसमें 479 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा में 465 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 14 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में हाईस्कूल के छात्रों का सिलाई विषय का पेपर था। इसके लिए 81 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 73 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। आठ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं इंटरमीडिएट के छात्रों का संस्कृत विषय का प्रश्नपत्र था। इस विषय के लिए आठ हजार 96 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा में सात हजार 675 परीक्षार्थी शामिल हुए। 421 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इंटर के ही छात्रों का कृषि अभिकरण विषय के लिए 364 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। लेकिन परीक्षा में 344 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 20 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कृषि पशुपालन विषय के लिए 322 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 217 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कंट्रोल रूम प्रभारी ब्रह्मजीत यादव ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से कराई गई। कहीं कोई परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते नहीं पाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।