World Cancer Day Awareness Program on Breast Cancer Diagnosis at Veer Bahadur Singh Purvanchal University स्तन कैंसर की शुरुआती पहचान से बच सकती है जान: प्रो. मल्लिका, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsWorld Cancer Day Awareness Program on Breast Cancer Diagnosis at Veer Bahadur Singh Purvanchal University

स्तन कैंसर की शुरुआती पहचान से बच सकती है जान: प्रो. मल्लिका

Jaunpur News - फोटो 07पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्तन कैंसर: जांच एवं निदान विषय पर जागरूकता कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जैव रसायन विभा

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 5 Feb 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
स्तन कैंसर की शुरुआती पहचान से बच सकती है जान: प्रो. मल्लिका

जौनपुर,संवाददाता । विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्तन कैंसर: जांच एवं निदान विषय पर जागरूकता कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जैव रसायन विभाग ने किया था। इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बनारस हिन्दू विवि की प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ प्रो. मल्लिका तिवारी ने स्तन कैंसर से बचाव और उपचार पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। कहा कि स्तन कैंसर महिलाओं में होने वाला एक गंभीर और जानलेवा रोग है। भारत में हर घंटे एक महिला की मौत इस बीमारी के कारण होती है। यदि शुरुआती चरण में इसकी पहचान कर ली जाए, तो इसका इलाज संभव है। उन्होंने आत्म-परीक्षण और नियमित चिकित्सा जांच की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे शुरुआती लक्षणों को पहचाना जा सके। बताया कि संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और धूम्रपान व शराब से परहेज स्तन कैंसर के खतरे को कम कर सकता है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे जागरूक रहें और किसी भी असामान्य लक्षण को नजरअंदाज न करें। विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश शर्मा, जैव रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष कुमार गुप्ता ने भी संबोधित किया। संचालन डॉ. संजीव कुमार मौर्य ने किया। डॉ. एसपी तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बायोटेक्नोलॉजी विभाग की शोध छात्रा आतिफा हाफिज ने अतिथि का परिचय कराया। इसके पूर्व विज्ञान संकाय मे मुख्य अतिथि ने पौधरोपण किया। कार्यक्रम में डॉ. सिपाही लाल, डॉ. मारुति सिंह, डॉ. विवेक, डॉ. अभय, डॉ. दिनेश, डॉ. श्वेता, डॉ. प्रतिमा, ऋषि श्रीवास्तव, ईशानी भारती सहित 300 महिला छात्राएं उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।