आज सादगी से अदा होगी अलविदा जुमा की नमाज
Jhansi News - झांसी में मुस्लिम समुदाय ने 26वां रोजा रखा और अल्लाह की इबादत की। शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज के लिए तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। बाजारों में ईद की खरीदारी तेज हो गई है, जहां रोजेदारों के लिए...

झांसी, संवाददाता गुरुवार को मुस्लिमों ने 26वां रोजा रखा और पूरे दिन अल्लाह की इबादत की। वहीं शुक्रवार को अल्लाह के आंगन में रोजेदारों का मेला लगेगा। मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अदा होगी। अमन-चैन की दुआएं मांगी जाएंगी। जुमा की नमाज को लेकर इंतजामात मुकम्मल कर लिए गए हैं। साफ-सफाई की गई है। वहीं पुलिस प्रशासन सतर्क है।
गुरुवार ईद को लेकर शहर के बाजार सज-संवर उठे हैं। रोजा-अफ्तार के बाद शाम बुर्कानशीनों ने भी परिवार के साथ खरीदारी को निकली। अलविदा जुमा की नमाज को लेकर मुस्लिमों में खास उत्साह है। नगर के सैंयर दरवाजा स्थित मरकजी मस्जिद, सीपरी बाजार स्थित बड़ी मस्जिद, जामा मस्जिद सराय, मदीना मस्जिद मरकज एले सुन्नत कपूर टेकरी, रजा मस्जिद कुरैश नगर, टोहरिया वाली मस्जिद अंदर ओरछा गेट, एवट मार्केट की मस्जिद, रिसाला चुंगी की मस्जिद कानपुर रोड, मसीहा गंज स्थित मस्जिद, कादरी मस्जिद रजा नगर कूपर टेकरी, तालपुरे की मस्जिद, बाटा चौराहा मस्जिद, सदर बाजार की मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में रोजेदारों की सहूलियत के लिए चटाई, वजू के लिए लोटे, पानी के विशेष प्रबंध किए गए हैं। मस्जिदों में सभी नमाज अदा कर सकें। गुरुवार इसी को लेकर तैयारियां हुई। वहीं जुमा की नमाज को लेकर मस्जिदों के बाहर सफाई व्यवस्था की गई है।
यह भी होगी नमाज अदा
वहीं सीपरी बाजार स्थित बड़ी मस्जिद, मसीहा गंज स्थित मस्जिद, आवास विकास, सैयद नगर, इलाइट, शहर, सदर, सीपरी, आर्मी मस्जिद, मरकजी मस्जिद, नई बस्ती स्थित मस्जिद, केके पुरी, नंदनपुरा, ईसाईटोला, नगरा, नैनागढ़ सहित शहर की अन्य मस्जिदों में भी जुमा की नमाज अदा होगी। मस्जिदों के बाहर पुलिस का पहरा होगा।
बाजारों में खरीदारी हुई तेज
ईद मुहाने पर है। शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज होगी। फिर सभी को ईद का इंतजार होगा। गुरुवार बाजारों में ईद को लेकर खरीदारी तेज हुई। रोजा-अफ्तार के ऑर्टीफिशियल ज्वैलरी, कपड़े, जूता-चप्पल, कॉस्मेटिक, चूड़ी-कंगन सहित अन्य की दुकानों पर भीड़ रही। वहीं देशी, चंदा, बेला, गुलाब के इत्र की डिमांड बढ़ गई है। हालांकि इत्र 20 रुपए से 350 रुपए तक उपलब्ध है। व्यापारी बताते हैं कि ईद पर इत्र का अलग ही महत्व है। वहीं सैंयर दरवाजा, बिसाती बाजार, बड़ाबाजार में टोपियों का बाजार गुलहार है। बाहर से आई चोटीदार, मेहराबी टोपी भी बिक रहीं हैं। व्यापारी सैय्यद बताते हैं कि टोपियों की कीमत 50 रुपए से 300 रुपए तक हैं।
सिंवई-सूतफेनी मोह रही मन
सैंयर गेट, राई का ताजिया, बिसाती बाजार, कोतवाली की ढाल, पठौरिया, सीपरी, सदर, शहर, बड़ाबाजार, नगरा, नैनागढ़, ईसाईटोला, सहित अन्य जगह लगने वाले बाजारों में सिंवई, सूतफेनी की दुकानें सज गई हैं। व्यापारी सलीम, आफताब, इस्माइल कहते हैं कि सिंवई के अलग-अलग पैकेट हैं। इनके भी अलग-अलग हैं। महंगाई सभी चीजों पर है। किमामी सूत फेनी 200 रुपए किलो, खजूर 100 से 250 तक का पैकेट हे। इसके अलावा सादा सिंवई भी सभी का मन मोह रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।