District Magistrate Inspects Umarda Block 9 Employees Absent उमर्दा ब्लाक में अनुपस्थित मिले नौ कर्मियों का डीएम ने रोका वेतन, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsDistrict Magistrate Inspects Umarda Block 9 Employees Absent

उमर्दा ब्लाक में अनुपस्थित मिले नौ कर्मियों का डीएम ने रोका वेतन

Kannauj News - कन्नौज के जिलाधिकारी ने उमर्दा ब्लाक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 9 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिसके चलते जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और 1 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कर्मचारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 24 April 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
उमर्दा ब्लाक में अनुपस्थित मिले नौ कर्मियों का डीएम ने रोका वेतन

कन्नौज, संवाददाता। जिलाधिकारी बुधवार को उमर्दा ब्लाक का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। जिलाधिकारी के निरीक्षण से कार्यालय में हड़कम्प मच गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में 09 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसपर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए 1 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने विकास खण्ड कार्यालय उमर्दा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नौ कर्मचारी अनुपस्थित मिलने पर डीएम ने नाराजगी जतरई है। अनुपस्थित मिले पर अन्शिता श्रीवास्तव क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, अभिषेक यादव एडीओ समाजकल्याण, आलोक कुमार एडीओ कृषि, चन्द्रीका प्रसाद एडीओ को-आॅपरेटिव, विनय कुमार वरिष्ठ सहा0, गुजन झा बीएमएम, विकास यादव कम्प्यूटर आपरेटर, सुरेन्द्र नारायण तकनीकी सहायक, सत्यम कुमार कम्प्यूटर आपरेटर आवास का 1 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी कर्मचारी व अधिकारी कार्यालय में समय से उपस्थित हो। कार्यालय की साफ-सफाई विशेष ध्यान दिया जाये।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अशोक कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सोनिया श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।