DJ Dispute Leads to Violence and Police Intervention in GurSahayGanj डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट व पथराव, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsDJ Dispute Leads to Violence and Police Intervention in GurSahayGanj

डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट व पथराव

Kannauj News - गुरसहायगंज के ग्राम मझपूर्वा में डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। मारपीट और पथराव से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामला शांत कराया और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 24 April 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट व पथराव

गुरसहायगंज, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मझपूर्वा में डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद में मारपीट व पथराव से गांव के मोहल्ले में हड़कम्मच गया। पुलिस ने जैसे तैसे मामला शांत किया।

मंगलवार की रात डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में कहां सुनी हो गई थी। इसी बात की रंजिश में दूसरे दिन बुधवार की सुबह दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। आपस में गाली गलौज के साथ ही मारपीट शुरू हो गई। कुछ युवाओं ने हंगामा के साथ ही पथराव कर दिया। जिससे मोहल्ले में हड़कंप बच गया। घटना का वीडियो बना कर किसी ने वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मामले को शांत किया। घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस का कहना है कि आपसी कहासुनी हो गई थी। मामला शांत हो गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।