Domestic Dispute Leads to Violent Assault Brother Injured in Rescue Attempt मारपीट में भाई-बहन घायल, दो लोगों पर रिपोर्ट, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsDomestic Dispute Leads to Violent Assault Brother Injured in Rescue Attempt

मारपीट में भाई-बहन घायल, दो लोगों पर रिपोर्ट

Kannauj News - तालग्राम में घरेलू विवाद के कारण देवरों ने अपनी भाभी के साथ मारपीट की। जब महिला का भाई बचाने आया, तो उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और घायलों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 13 April 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट में भाई-बहन घायल, दो लोगों पर रिपोर्ट

तालग्राम, संवाददाता। घरेलू विवाद को लेकर देवरों ने गाली गलौज करते हुए अपनी भाभी के साथ मारपीट की। जब महिला का भाई बचाने आया तो उसे भी पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने इस घटना के संबंध में दो आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के ग्राम अकरमाबाद निवासी सना पत्नी अफरोज ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि सात अप्रैल की रात उनका देवर राजा उर्फ जुबैर, बाबू उर्फ आफताब पुत्रगण सत्तार खां घरेलू विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो लाठी डंडे से बेहरहमी से मारने पीटने लगे। जब उनका भाई इरफान बचाने आया तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी तालग्राम भेजकर आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।